Maharajganj News : मनु लॉ कॉलेज छात्रा भार्गवी मणि तिवारी ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में जीता स्वर्ण पदक
11-Oct-2025
Total Views |
दुर्गेश प्रजापति
महराजगंज। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु( सिद्धार्थनगर) द्वारा आयोजित नवें दीक्षांत समारोह में मनु लॉ कॉलेज निचलौल, महाराजगंज की मेधावी छात्रा भार्गवी मणि तिवारी, पुत्री गोविंद तिवारी (शिक्षा मित्र) एवं नीलिमा तिवारी (गृहिणी) को एल.एल.बी. सत्र 2025 में स्वर्ण पदक (Gold Medal) से सम्मानित किया जाएगा। भार्गवी मणि तिवारी ने विश्वविद्यालय की एल.एल.बी. परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने कॉलेज, परिवार और जिले का नाम रोशन किया है।
वे भविष्य में न्यायिक सेवा (Judicial Services) में जाने की आकांक्षा रखती हैं। मनु लॉ कॉलेज के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “कॉलेज की स्थापना वर्ष 2019 में हुई थी, और अपने पहले बैच से ही यह संस्थान गोल्ड मेडलिस्ट तैयार कर रहा है। मनु लॉ कॉलेज, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध सबसे अधिक सीटों वाला विधि महाविद्यालय है और विधि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।”
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अखिलेश्वर राय, उप प्राचार्य डॉ. रूद्रेश कुमार, लीगल एड प्रभारी डॉ. अरुण कुमार तिवारी, प्लेसमेंट सेल प्रभारी शिवेंद्र त्रिपाठी, इनोवेशन सेल प्रभारी अभिनव मिश्रा सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भार्गवी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।