Maharajganj News : निचलौल में निजी अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, OT सील, डॉक्टर और स्टाफ गायब

    11-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज। निचलौल में स्थित परागपुर रोड पर एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी निजी अस्पताल के नेतृत्व में की गई इस जांच में अस्पताल संचालन में कई अनियमितता पाई गई।

निरीक्षण के दौरान ओपीडी रजिस्टर अधूरा पाया गया व नामित चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ मौके से अनुपस्थित मिले। इस पर कार्रवाई करते हुए अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) को सील कर दिया है। जानकारी के अनुसार, उप मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी प्राईवेट अस्पताल डॉ. केपी सिंह ने शुक्रवार की दोपहर निचलौल में स्थित परागपुर रोड पर एक निजी अस्पताल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय हॉस्पिटल के संचालक राजू कुमार मौजूद मिले। ओपीडी कक्ष में डाॅ. नागेंद्र पांडेय (बीएएमएस) उपस्थित पाए गए। हॉस्पिटल में एक मरीज राधा निवासी जहदा, नेपाल भर्ती थी। इनका पथरी का ऑपरेशन पांच दिन पूर्व किया गया था। लेकिन, हॉस्पिटल के नामित चिकित्सक डाॅ. मनोज कुमार और नामित पैरामेडिकल स्टाफ निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए।

इसके अतिरिक्त, हॉस्पिटल का ओपीडी रजिस्टर भी अधूरा पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निरीक्षण के दौरान पाई गई इन खामियों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। हॉस्पिटल के ओटी कक्ष को सील कर दिया गया।