Driving License Correction : अब घर बैठे बदलेगा लर्निंग लाइसेंस का नाम-पता, परिवहन विभाग की नयी सुविधा
11-Oct-2025
Total Views |
Driving License Correction : परिवहन विभाग ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) में नाम और पता संशोधन ऑनलाइन कर दिया है। विभाग पारदर्शी बनाने के लिए पहले ही प्रभावी कर चुका है। लर्निंग डीएल संसोधन ऑनलाइन होने वाली 48वीं सेवा होगी। पहले इसकी व्यवस्था ऑफलाइन थी।
लर्निंग डीएल के लिए आवेदन प्रक्रिया तो ऑनलाइन पहले से है लेकिन अगर बन चुके लर्निंग लाइसेंस में संशोधन कराने की जरूरत तो मैन्युअल आवेदन के बाद आवेदकों को परिवहन कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब यह प्रक्रिया सरल और डिजिटल हुई है।
इससे पहले ड्राइविंग लाइसेंस, डुप्लीकेट पंजीकरण प्रमाणपत्र, वाहन पंजीकरण, अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी), वाहन स्थानांतरण जैसी अधिकांश सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। लर्निंग डीएल में परिवर्तन आधार व ओटीपी आधारित सत्यापन व्यवस्था से संभव किया गया है।