Maharajganj News : त्योहारों पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश पर प्रशासन सख्त ! लक्ष्मी पूजा से छठ पूजा तक शांति रखने की अपील
11-Oct-2025
Total Views |
महराजगंज। लक्ष्मी पूजा, दीपावली और छठ को शांति और सौहार्द के साथ मनाने को लेकर प्रशासन काफी गंभीर है। इसके लिए समाज के गणमान्य व्यक्तियों और मां लक्ष्मी की मूर्तियों की स्थापना करने वालों के साथ पीस कमेटी की जिले में हुई बैठकों में प्रशासन ने चेताया है कि शांति-सौहार्द में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की उद्दंडता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मिठौरा बाजार प्रतिनिधि के अनुसार सिंदुरिया थाने में क्षेत्राधिकारी सदर जय प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में लक्ष्मी पूजा, छठ पूजा, दीपावली को लेकर पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्राधिकारी ने उपस्थित लोगों से त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की उद्दंडता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर दिलीप कुमार, रोहित यादव, मिथिलेश मौर्या, राजेश यादव, बृजेश यादव, मनीष सिंह, शेषमणि, रघुनाथ पटेल, पिंटू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।