Maharajganj News : गोरखा रेजिमेंट का जवान बनकर भारतीय सीमा में घुसा, फिर हुआ गिरफ्तार

    12-Oct-2025
Total Views |

सोनौली
। एसएसबी 22वीं वाहिनी ने शनिवार को दोपहर में रूटीन जांच के दौरान नेपाली युवक के पास से 27 बोतल में 54 लीटर देसी शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक पैदल ही नेपाल से भारतीय सीमा में पहुंचा।

उसके सामान की जांच के दौरान दो लीटर के कोल्डड्रिंक की बोतलों में देशी शराब बरामद हुआ। एसएसबी सहायक कमांडेंट सी विवेक ने बताया कि उक्त नेपाली नागरिक ने खुद को गोरखा रेजिमेंट का जवान बताया लेकिन दस्तावेजों की जांच में उसका झूठ पकड़ा गया। उसके पास बरामद 27 बोतलों में 54 लीटर नेपाल की घरेलू शराब मिली है। आरोपी को सोनौली पुलिस को सौंप दिया।