Maharajganj News : PM और CM पर की थी टिप्पणी, अब खा रहा जेल की हवा

    12-Oct-2025
Total Views |

परसामलिक।
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरैनी टोला सवनहवा निवासी एक युवक को मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरैनी टोला सवनहवा निवासी अफजल अली ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर अपनी आईडी से वायरल किया था। इसका संज्ञान में लेते हुए परसामलिक पुलिस शनिवार को युवक को हिरासत में लेकर थाने पर लाई।

पुलिस ने जांच पड़ताल कर उपनिरीक्षक दिलीप कुमार की तहरीर पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार राय ने बताया कि मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा गया है।