Maharajganj News : गया तो था पंजाब कमाने लेकिन रेलवे ट्रैक पर मिला सिर कटा शव

    13-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज।
बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे ट्रैक पर एक युवक का सिर कटा नग्न शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर ने तत्काल जीआरपी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

जीआरपी पुलिस के अनुसार, रविवार देर रात रेलवे ट्रैक से गुजर रहे एक व्यक्ति ने ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। मौके पर पहुंचे स्टेशन स्टाफ ने देखा कि शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था और उसका सिर धड़ से अलग था। घटना की जानकारी पाकर बृजमनगंज थाने की पुलिस और जीआरपी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैक पर पड़े शव के आसपास से साक्ष्य एकत्र किए।


प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान योगेंद्र यादव (25) निवासी ग्राम समरधीरा के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि योगेंद्र कुछ दिन पहले पंजाब कमाने के लिए घर से निकला था। अब उसका शव इस हालत में मिलने से परिवार में कोहराम मच गया है। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर युवक की सिर कटी लाश मिली। रेलवे पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की गई।