Maharajganj News : बॉर्डर पर छिपा था तस्करी का राज़, खेत में मिली नेपाल से लायी गयी धूप की लकड़ी
13-Oct-2025
Total Views |
निचलौल। भारत नेपाल बॉर्डर के पास से सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर तस्करी की धूप की लकड़ी बरामद की। जबकि मौके से आरोपी भाग गया। सुरक्षा एजेंसियों की टीम बरामद धूप की लकड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए निचलौल वन रेंज को सुपुर्द कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, झुलनीपुर बीओपी के एसएसबी जवानों को मुखबिर से सूचना मिली कि भारत नेपाल बाॅर्डर के पिलर संख्या 503 के पास एक गन्ने की खेत में अवैध तरीके से तस्करी कर नेपाल से लाई गई धूप की लकड़ी को छिपाया गया है।
उसके बाद सुरक्षा टीम मौके कर पहुंच गन्ने की खेत की तलाशी लेकर तस्करी की धूप की लकड़ी को बरामद कर लिया। वहीं निचलौल वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने कहा कि बरामद धूप की लकड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।