Gorakhpur News : गोरखपुर में ड्रग विभाग की बड़ी छापेमारी 15 हजार कफ सीरप और 49 बॉक्स ट्रामाडोल बरामद
14-Oct-2025
Total Views |
गोरखपुर। गोरखपुर में ड्रग विभाग ने भालोटिया मार्केट में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन थोक दवा दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने जांच के दौरान कफ सीरप की करीब 15 हजार बोतलें और दर्दनाशक ट्रामाडोल के 149 बॉक्स बरामद किए।
कुल 11 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने तक सभी संदिग्ध दवाओं की बिक्री पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। विभाग का कहना है कि दवाओं की खरीद-बिक्री और भंडारण से जुड़ी सभी गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है।
ड्रग विभाग की टीम ने तुलस्यान फार्मा और तुलस्यान ट्रेडर्स की जांच के दौरान भारी मात्रा में कफ सीरप का स्टॉक पाया। इन दुकानों से 15 हजार से अधिक बोतलें बरामद की गईं और नौ नमूने जांच के लिए लिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह कफ सीरप टूलब्रास फार्मुलेशन नामक कंपनी का है, जो उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में स्थित है और दोनों दुकानदारों के तीसरे भाई की स्वामित्व वाली कंपनी है।
टीम ने बताया कि इस कफ सीरप की बिक्री पर कोई सीधा प्रतिबंध नहीं है, लेकिन इसे ‘अलर्ट मोड’ में रखा गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय के अनुसार, इसके अत्यधिक या गलत प्रयोग से शारीरिक नुकसान की आशंका रहती है। इसलिए विभाग ने दोनों दुकानदारों को निर्देश दिया है कि जिन मेडिकल स्टोर्स पर यह सीरप भेजा गया है, उन्हें सूचित किया जाए और जांच रिपोर्ट आने तक इसकी बिक्री रोक दी जाए।
टीम ने तीसरी दुकान खाटू श्याम फार्मा में जांच के दौरान 149 बॉक्स दर्दनाशक दवा ट्रामाडोल बरामद की। व्यापारी ने इस दवा के 2000 बॉक्स की खरीदारी की थी, जिसमें से बाकी स्टॉक की बिक्री का हिसाब मांगा गया है। ट्रामाडोल को सामान्य रूप से दर्द निवारक दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है, लेकिन इसका दुरुपयोग नशे के रूप में भी किया जाता है। इसी कारण विभाग ने इसे लेकर विशेष सतर्कता बरती है।