Maharajganj News : 15 अगस्त के नाम पर हेराफेरी ! बिना टेंट कुर्सी के फर्म को मिला 27 हज़ार का भुगतान

    15-Oct-2025
Total Views |

निचलौल। ब्लॉक क्षेत्र के गांव बरवा कृपाल में 15 अगस्त के अवसर पर टेंट और कुर्सी का इंतजाम करने के नाम पर एक फर्म को 27,250 हजार रुपये के भुगतान का आरोप लगा है।

इसका खुलासा तब हुआ जब जिम्मेदारों की ओर से 15 सितंबर को राज्य वित्त से 27,250 हजार रुपये का भुगतान एक फर्म को कर दिया गया। हैरानी की बात यह है कि जिस फर्म के नाम पर भुगतान किया गया है। उस फर्म के पास टेंट से संबंधित कोई सामग्री भी नहीं है।

फिलहाल मामले में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लेकर विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर जांच की मांग की है। बरवा कृपाल निवासी सुनील पटेल ने मुख्यमंत्री से लेकर डीपीआरओ तक को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से 15 सितंबर को राज्य वित्त से विनय ट्रेडर्स फर्म के नाम पर 27,250 रुपये का भुगतान किया गया है। उक्त रकम से 15 अगस्त के अवसर पर ग्रामीणों के लिए टेंट और कुर्सी की व्यवस्था की गई थी। लेकिन हकीकत में ग्रामीणों को टेंट और कुर्सी नहीं दिखाई दिए।


आरोप है कि जिम्मेदारों ने उक्त रकम का बंदरबांट कर लिया है। इतना ही नहीं 15 सितंबर को ही गांव में स्वच्छता के नाम पर अमित ट्रेडिंग कंपनी फर्म को 28,700 रुपये का भुगतान किया गया है। लेकिन गांव में किसी भी जगह न साफ-सफाई कराई गई है। खंड विकास अधिकारी शमा सिंह ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेकर जांच कराई जाएगी। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।