Sports News : पकड़ी नौनिया बना मैदान का बादशाह, जीता ओवरआल चैंपियन का ताज

    15-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज। सदर बीआरसी मैदान में सोमवार प्रारंभ ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा स्पर्धा का मंगलवार देर शाम पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त हो गया। आखिरी दिन खो-खो, कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद की स्पर्धाएं हुई। शानदार प्रदर्शन कर पकड़ी नौनिया के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब पर कब्जा किया।

बागापार ने 3 अंकों के अंकों से पराजित होकर उपविजेता सम्मान प्राप्त किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


बेसिक बाल क्रीड़ा स्पर्धा में व्यक्तिगत चैंपियन प्राथमिक स्तर ऊंची कूद में बालक वर्ग से युवराज महुअवा व बालिका वर्ग में रंजना पकड़ी नौनिया ने ट्राॅफी हासिल की। लंबी कूद में जूनियर बालक वर्ग में आदर्श खुटहा व बालिका वर्ग में स्नेहा पासवान ने मेडल हासिल किया।