Sonakshi Sinha Pregnancy : दीवाली बैश में चमकी सोनाक्षी-जहीर की जोड़ी, लोग कह रहे प्रेग्नेंट है
15-Oct-2025
Total Views |
Sonakshi Sinha Pregnancy : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक साथ काफी खुश हैं और जब से शादी हुई है वो किसी ना किसी इवेंट पर नजर आते रहते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर उनके कुछ वीडियोज और तस्वीरें करवा चौथ के मौके पर भी सामने आए थे जब वो दुबई में थे। लेकिन इस वक्त दीवाली बैश में नजर आए। इस कपल को लेकर कुछ बातें हो रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा को देखकर लोग कह रहे हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं और बेबी बंप छिपाने के लिए वो इतने चौड़े कपड़े पहने हुए हैं।
बता दें कि लाल-सफेद रंग की ड्रेस में पति जहीर इकबाल के साथ पोज देती सोनाक्षी सिन्हा काफी शानदार लग रही हैं और उनके वजन भी पहले से ज्यादा लग रहा है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा है,'' क्या वह गर्भवती है?'' एक ने लिखा, ''मुझे लग रहा है कि वो प्रेग्नेंट है।'' एक ने लिखा, ''कुछ साल पहले उन्होंने काफ़ी वज़न कम किया था, लेकिन शादी के बाद उनका वज़न फिर से बढ़ गया। लेकिन वो ख़ुश और खूबसूरत दिखती हैं, उन पर फ़िल्मों के लिए पतली दिखने का कोई दबाव नहीं है।''
एक ने लिखा, ''प्रेग्नेंसी ग्लो है।'' एक ने लिखा, ''बेबी ऑन द वे।'' एक ने लिखा, ''माशाअल्लाह खूबसूरत जोड़ी।'' इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं। अधिकारिक ऐलान का इंतजार हमेशा की तरह अपने लुक से लोगों को हैरान करने वाली सोनाक्षी क्या सच में प्रेग्नेंट हैं? फिलहाल इसको लेकर किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इस वीडियो को देखकर आपको क्या लग रहा है ये तो आप कमेंट्स करके बता सकते हैं। सोनाक्षी और जहीर की शादी के पहले काफी बवाल हुआ था और कहा जा रहा था कि उनके दोनो भाई इस शादी के खिलाफ थे।