Maharajganj News : डग्गामारों की शामत, अब बिना परमिट के नहीं चलेगा धंधा

    16-Oct-2025
Total Views |

सोनौली।
भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनौली बस स्टैंड के पास बुधवार को एआरटीओ मनोज कुमार सिंह, एसडीएम नवीन कुमार और क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम की संयुक्त टीम ने डग्गामार और अवैध रूप से चल रहे यात्री वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया।

जांच के दौरान कई वाहन बिना पूरे दस्तावेजों के संचालित होते पाए गए। इस दौरान दो वाहनों को सीज कर दिया गया, जबकि आधा दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया गया। पकड़े गए वाहन नेपाल से सवारी भरकर गोरखपुर और अन्य स्थानों की ओर जा रहे थे। इनमें कुछ प्राइवेट परमिट पर चलने वाले वाहन भी शामिल थे, जो नियमों का उल्लंघन करते हुए व्यावसायिक रूप से सवारी ढो रहे थे।


साथ ही, गैर-प्रदेश की गाड़ियां भी बिना वैध परमिट के सवारी ले जाते हुए पकड़ी गईं। एआरटीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अवैध परिवहन पर अंकुश लगाया जा सके। इस मौके पर कोतवाल अजित प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी नवनीत नागर सहित कई लोग मौजूद रहे।