Maharajganj News : खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना पैकिंग डिटेल के बेचीं जा रही 17 बोरी नमकीन सील

    17-Oct-2025
Total Views |

सिसवा बाजार। दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए सख्त अभियान शुरू कर दिया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने कस्बे के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर 17 बोरा नमकीन सील कर दिया।


दीपावली पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने सिसवा के काली मंदिर स्थित एक थोक किराने की दुकान पर छापा मारा, जहां 17 बोरा नमकीन पर उत्पादन तिथि के साथ ही पैकिंग से संबंधित जानकारी नहीं मिली। इसे टीम ने सील कर सैंपल जांच के लिए ले गई।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जांच में 20-20 किलोग्राम की 17 बोरी नमकीन मिली है। इस पर पैकेजिंग डिटेल नहीं है। बोरियों को सील कर सैंपल लैब में जांच के लिए भेजा गया।