Gorakhpur News : बस से आ रहा था ऐसा माल, जिसे देखकर अधिकारियों के उड़ गए होश

    17-Oct-2025
Total Views |

Gorakhpur News : दिवाली के त्योहार से पहले गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने दिल्ली से प्राइवेट बस में लाई जा रही 5 क्विंटल (500 किलो) खराब खजूर और 15 क्विंटल मिलावटी मिठाई बरामद की। मिठाई में चांदी के वर्क की जगह एल्यूमिनियम वर्क का प्रयोग किया गया था।

खाद्य विभाग ने शुक्रवार को नौसड़ चौक पर दिल्ली से आ रही प्राइवेट बस की जांच की। 50 डिब्बों में पैक किए गए खजूर (प्रति डिब्बा 10 किलो) खराब पाए गए। अधिकारियों के अनुसार, खजूर और मिठाई में मिलावट के खेल ने ताजा रूप ले लिया है। फैक्ट्री में छुहारा को गर्म पानी में पकाकर शुगर और सैकरीन मिलाकर खजूर की तरह तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा था।


खाद्य विभाग ने बताया कि पकड़े गए खजूर संयुक्त अरब अमीरात का बताया गया है, लेकिन पैकेट पर एक्सपायरी डेट और पैकेजिंग की जानकारी नहीं थी। माल को सीज कर दिया गया है और जांच के बाद ही इसकी बिक्री की अनुमति दी जाएगी।

डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ से ब्रेड वाहन में 15 क्विंटल मिलावटी मिठाई पकड़ी गई। मिठाई ब्रेड के बीच छिपाकर भेजी गई थी। कुछ मिठाईयों पर एल्यूमिनियम वर्क लगा हुआ था। विभाग द्वारा सभी व्यापारियों के फूड लाइसेंस की जांच की जा रही है।

खाद्य विभाग ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत मिलावटी उत्पादों पर कार्रवाई जारी है। अवैध माल को सीज किया जाएगा और वैधानिक दस्तावेजों के आधार पर आरोपी व्यापारियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

त्योहारों को देखते हुए विभाग मिठाई, मिल्क प्रोडक्ट और ड्राई फ्रूट्स की जांच कर रहा है। सहायक आयुक्त ने कहा, "FSSAI नंबर के बिना कोई भी खाद्य पदार्थ नहीं बेचा जा सकता। अब विभाग की कार्रवाई सख्त होगी ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके।"