Maharajganj News : नाली विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे चलने से एक की जान चली गयी
17-Oct-2025
Total Views |
सिसवा बाजार। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम बीसोखोर टोला फूलही खोच में नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमे एक व्यक्ति की मौत हो गईं। पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपियों के तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, बीसोखोर के फूलही खोच टोला निवासी गोरख यादव के परिवार और नर्सिंग चौधरी के परिवार के बीच विगत एक माह से नाली को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार की शाम दोनों पक्षों में फिर से विवाद शुरू हो गया।
इसमें लाठी-डंडे से मारपीट होने लगी और चोट लगने से नरसिंह चौधरी (48) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस आरोपियों के तलाश मे जुट गई है।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क पर पानी गिराने को लेकर गोरख यादव के पुत्र विजय व गंगाधर और नरसिंह चौधरी से मारपीट हुई है। इसमें नरसिंह की मौत हो गई है। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाया है। मृतक के परिजनों से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।