Maharajganj News : आया था ससुराल, हो गया मौत का शिकार
17-Oct-2025
Total Views |
खुशहालनगर। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग के घुघली जखीरा चौकी क्षेत्र के कुर्मन टोला स्थित ढाले के पास युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। थानाध्यक्ष घुघली ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए घटना के संबंध में जानकारी ली।
मृतक की पहचान पुलिस ने गोविंद गुप्ता 30 निवासी ग्राम गढ़ा जनपद बदायूं के रूप में हुई, जो अपने ससुराल घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मेदनीपुर बेनीगंज टोले के रमाकांत गुप्ता के घर आया था। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में विधिक कार्रवाई की जा रही है।