Maharajganj News : गांवों तक पहुंचेगी रोडवेज ! महराजगंज से अयोध्या के बाद अब बस्ती तक चलेगी बस सेवा

    18-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज। ग्रामीण रूटों पर आवागमन बढ़ाने पर इन दिनों परिवहन निगम का पूरा जोर है। जिला मुख्यालय से परतावल-पनियरा- कैंपियरगंज-मेंहदावल होकर अयोध्या तक रोडवेज सेवा महराजगंज डिपो ने जहां प्रारंभ कर दी है। वहीं दीपावली के बाद इसी रूट से होकर बस्ती जाने के लिए भी एक रोडवेज संचालित की जाएगी।

महराजगंज से लखनऊ रूट के खलीबाद, बस्ती, अयोध्या, फैजाबाद की यात्रा के लिए ग्रामीण सेवा पहले नहीं प्रभावी थी जिसके कारण डिपो से जाने वाली इस रूट की पांच रोडवेज बसें जो लखनऊ के साथ कानपुर व दिल्ली तक जाती हैं उन्हें गोरखपुर का चक्कर लगाना पड़ता।


इससे न सिर्फ दूरी बढ़ती है बल्कि किराया भी अधिक पड़ता। सबसे उल्टी यात्रा पनियरा, मुजुरी के लोगों को करनी पड़ती थी और इन्हें परतावल पहुंचकर गोरखपुर जाना पड़ता है जहां से उन्हें लखनऊ के लिए बस या ट्रेन की सुविधा मिलती है।

जबकि कैंपियरगंज व मेंहदावल होते हुए लखनऊ रूट की न सिर्फ दूरी कम है बल्कि किराया भी कम है।ग्रामीण क्षेत्र की जरूरत महसूस करते हुए इस रूट पर जहां एक बस जनवरी से शुरू की गई वहीं बीते सप्ताह इसी रूट से अयोध्या के लिए भी बस सेवा शुरू हुई।

बृहस्पतिवार को तीसरी ग्रामीण सेवा पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने परतावल से प्रारंभ कराई। अब इसी रूट पर एक और सेवा बस्ती तक संचालित की जाएगी जिसकी तैयारी में विभाग अभी से जुट गया है।