Maharajganj News : दूध बांटकर लौट रहे फूलचंद के साथ हुआ यह हादसा, मौके पर ही मौत

    18-Oct-2025
Total Views |

महाराजगंज। जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध फूलचंद यादव की मौत हो गई। वह दूध बांटकर अपने घर लौट रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी।

यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे अहिरावली के पास हुई। गोपालपुर महाव निवासी फूलचंद यादव पैदल बहादुरी बाजार से दूध देकर वापस आ रहे थे। मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।


परिजनों ने घायल फूलचंद को तुरंत सीएचसी लोटन पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। हालांकि, मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में कैंपियरगंज के पास उनकी मृत्यु हो गई।

थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। संबंधित मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।