Maharajganj News : दो माह से टीबी रोगियों को नहीं मिल रही सहायता राशि, गहराया पोषण संकट
18-Oct-2025
Total Views |
महराजगंज। जिले में टीबी (तपेदिक) के रोगियों को पोषक आहार के लिए मिलने वाली सरकारी सहायता राशि पिछले दो महीनों से नहीं मिल रही है। इस वजह से मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत 7,483 मरीजों में से अधिकांश को निक्षय पोषक योजना के तहत प्रति माह दी जाने वाली 1,000 रुपये की अनुदान राशि नहीं मिल पा रही है। जानकारी के अनुसार, जिले में टीबी की जांच के लिए 30 केंद्र स्थापित किए गए हैं।
टीबी रोगियों को प्रतिमाह मिलने वाले 1,000 रुपये से पौष्टिक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है। पिछले चार महीनों से यह राशि मरीजों के खातों में जमा नहीं हो रही है, जिसके कारण मरीजों को आर्थिक और शारीरिक दोनों तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से 30 सितंबर 2025 तक निक्षय पोर्टल पर 4,589 टीबी रोगी पंजीकृत किए गए हैं, जबकि एक अप्रैल से 30 सितंबर तक 2,900 नए मरीजों का पंजीकरण हुआ है।