Maharajganj News : नेपाल सीमा पर अवैध डाक्यूमेंट्स के साथ पकड़ा गया चीनी नागरिक, अब मिलेगी सजा
18-Oct-2025
Total Views |
महराजगंज। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज की अदालत ने नेपाल सीमा पर अवैध वीजा और पासपोर्ट के साथ पकड़े गए चीनी नागरिक को शुक्रवार को सजा सुनाई। अभियुक्त सीएआई जियाओहोंग उर्फ हेलेन, निवासी सिमिंग एरिया, शहर फुजियान प्रांत, चीन को न्यायालय ने एक वर्ष के साधारण कारावास के साथ ही 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
जुर्माना न चुकाने की स्थिति में अभियुक्त को तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अभियोजन पक्ष के अनुसार, यह मामला वर्ष 2024 का है, जब सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली क्षेत्र में अभियुक्त को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर हिरासत में लिया था। जांच के दौरान उसके पास से अवैध वीजा और पासपोर्ट बरामद हुआ।
इस आधार पर सोनौली कोतवाली में अभियुक्त के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से मामले की जांच शुरू की जिसमें विवेचक ने तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ ठोस सबूत जुटाए। जांच पूरी होने के बाद विवेचक ने अभियुक्त के खिलाफ न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल किया।
न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ मजबूत पक्ष रखा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सभी तथ्यों का गहन अध्ययन करने के बाद अभियुक्त को अवैध दस्तावेजों के साथ सीमा पार करने का दोषी पाया।