Sapna Choudhary Mother Death : दशहरा से पहले बुरी खबर, हरियाणा की डांस स्टार सपना चौधरी की माँ का निधन

    02-Oct-2025
Total Views |

Sapna Choudhary Mother Death : हरियाणा की स्टार सपना चौधरी पर दशहरे से पहले ही दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी मां नीलम चौधरी का निधन हो गया है। जी हां, गुरुग्राम के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहां पर उन्होने अंतिम सांस ली थी। सपना चौधरी की मां काफी समय से बीमार चल रही थीं और एक गंभीर बीमारी से जूझ रहीं थीं। रिपोर्ट्स की मानें को पिछले महीने से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी और इसके बाद हॉस्पिटल में वो आईसीयू में थीं।

सपना की मां होने के नाते नीलम चौधरी पूरी हरियाणा में मशहूर थीं और सपना के फैंस इस खबर से बेहद दुखी हैं और डांसर को सांत्वना दे रहे हैं। लीवर की बीमारी सपना चौधरी की मां को लीवर संबंधी समस्याएं और पहली घर पर रहकर की उनका इलाज चल रहा था।

सितंबर 2025 की शुरुआत में हालात काफी खराब हो गए थे। हालांकि किसी को ये अंदाजा नहीं था कि उनका निधन हो जाएगा। सपना चौधरी अपनी मां के बेहद करीब थीं। हरियाणा के कई सितारों इस निधन पर शोक व्यक्ति किया है। सपना अपनी मां से इतना प्यार करती थीं कि उनकी बीमारी के चलते उन्होने अपने कई शो कैंसिल कर दिए थे और रात दिन उनके साथ अस्पताल में थीं।