Maharajganj News : जिले में अब पूर्व सैनिकों के हवाले होगी इन कार्यालयों की सुरक्षा
21-Oct-2025
Total Views |
महराजगंज। जिले के रजिस्ट्री कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए शासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब निबंधक कार्यालयों में पूर्व सैनिकों को सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। यह कदम जिले में उप निबंधन कार्यालयों में सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
जानकारी के अनुसार, जिले में चार उप निबंधक कार्यालय है। इसमें सदर, फरेंदा, नौतनवा और निचलौल है। शासन स्तर से निर्देश मिला है उप निबंधक कार्यालयों में सुरक्षा के दृष्टि से अब पूर्व सैनिक और होम गार्ड रखें जाएंगे। मुख्यालय स्तर के उप निबंधक कार्यालय में पूर्व सैनिक और होम गार्ड तैनात होंगे। जबकि अन्य निबंधक कार्यालयों में होम गार्ड तैनात किए तैनात किए जाएंगे।
उप निबंधक सदर कमलेश चंद्र वर्मा ने बताया कि रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकांश कार्य अब ऑनलाइन हो चुके हैं लेकिन कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेजों और नगदी की सुरक्षा अभी भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री कार्यालय में प्रतिदिन लाखों रुपये की धनराशि आती है, जिसे शाम के समय बैंक में जमा किया जाता है। दिन के दौरान कार्यालय में बड़ी मात्रा में नकदी रहती है।
पूर्व सैनिक आम नागरिकों के साथ संयमित व्यवहार करेंगे और भीड़ प्रबंधन में भी सक्षम होंगे। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति या संकट के समय उनका अनुभव और निर्णय क्षमता त्वरित कार्रवाई में मदद करेगा। इससे न केवल चोरी और अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा, बल्कि कार्यालय में सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल भी बना रहेगा।