Maharajganj News : बोर्ड परीक्षा के लिए अब नो टेंशन ! बस इस पोर्टल पर जाएं और लाभ लें

    21-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी विद्यार्थियों के लिए आसान की गई है। तैयारी के लिए स्वयं पोर्टल पर 22 फरवरी 2026 तक आवेदन कर लाभ लिया जा सकता है। डीआईओएस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। इस व्यवस्था के जरिये बोर्ड परीक्षा की तैयारी को आसान किया गया है।

जनपद में 278 माध्यमिक स्कूलों का संचालन है जिसमें 1.17 लाख विद्यार्थियों का नामांकन है। इस बार 75 लाख के आसपास परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।एनसीईआरटी की तरफ से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स विकसित किए गये हैं। यह कोर्स स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध कराया जा रहा। कोर्स पूरा करने और परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को एनसीईआरटी की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।


राजकीय माध्यमिक सिंहपुर के प्रधानाध्यापक अनमोल यादव ने बताया कि एनसीईआरटी के स्वयं पोर्टल पर आवेदन शुरू हो चुके हैं जो 22 फरवरी तक जारी रहेंगे। इसपर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के लिए अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, भूगोल, गणित, अंग्रेजी के कोर्स उपलब्ध हैं।

एनसीईआरटी की तरफ से स्वयं पोर्टल विकसित किया गया है जिसपर यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी का कोर्स विषयवार निशुल्क कराया जा रहा। 22 फरवरी तक इसका लाभ लिया जा सकता है। सभी माध्यमिक स्कूल प्रधानाचार्यो को इसकी जानकारी भेजी गई है। यह प्रयास कमजोर आय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए मददगार है।