Maharajganj News : डीएम का औचक निरीक्षण : बाहर की दवा लिखने से नाराज़ हुए जिलाधिकारी, सफाई व्यवस्था पर भी जताया असंतोष

    23-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बुधवार को संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेंटर में अर्चना गुप्ता निवासी गौनरिया बाबू से वार्ता की।

इस दौरान मरीज के पास बाहर की दवा लिखी पर्ची देख जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में बाहर की दवा न लिखी जाए। यदि अस्पताल में दवा नहीं है तो जनऔषधि केंद्र से दवा उपलब्ध कराई जाए।


जिलाधिकारी ने एक मरीज की बेडशीट गंदी देख और पर्याप्त सफाई न देख संबंधित फर्म के विरुद्ध जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। सफाई कर्मचारियों से बात कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने और मास्क, दस्ताने का प्रयोग करने की हिदायत दी।

उन्होंने अस्पताल प्रशासन को परिसर में पर्याप्त सफाई रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने इसके बाद डायलिसिस केंद्र का निरीक्षण किया। डायलिसिस कक्ष में 11 मरीजों का डायलिसिस किया जा रहा था। जिलाधिकारी ने डायलिसिस की प्रक्रिया और अन्य जानकारी लीं।