Maharajganj News : आया था हैदराबाद से पत्नी से मिलने, ससुरालियों ने धुन दिया
23-Oct-2025
Total Views |
परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात पत्नी से मिलने ससुराल पहुंचे युवक की ससुरालियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उसे सीएचसी परतावल में भर्ती कराया गया। अगले दिन सुबह युवक बिना किसी को सूचना दिए अस्पताल से भाग गया।
बताया जा रहा है कि मारपीट में युवक की पत्नी को भी चोटें आई हैं। उसका भी इलाज सीएचसी में ही कराया गया। कुशीनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुई निवासी शेषभान (28) की शादी श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई है। शेषभान रोज़ी रोजगार के लिए हैदराबाद में रहता है। पत्नी मायके में रहती है। सोमवार देर रात वह हैदराबाद से पत्नी से मिलने ससुराल पहुंच गया। वहां किसी बात पर पत्नी से विवाद हो गया।
आरोप है कि ससुरालियों ने युवक की पिटाई कर दी। मारपीट में उसकी पत्नी को भी चोटें आई हैं। रात में लगभग एक बजे उन्हें सीएचसी परतावल में भर्ती कराया गया। जहां पत्नी का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। वहीं युवक रातभर अस्पताल में ही रुका रहा। मंगलवार सुबह बिना किसी को बताए वह भाग हो गया।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।