Sports News : खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी, नवंबर से शुरू होगा इंडोर बैडमिंटन कोर्ट

    24-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज। बैडमिंटन का शौक रखने वालों के लिए अच्छी सूचना है। स्पोर्ट्स स्टेडियम का इंडोर बैडमिंटन कोर्ट नवंबर में क्रीड़ा विभाग कर लिया जाएगा। इंडोर स्टेडियम के लगभग सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। सिर्फ लाइटिंग की व्यवस्था शेष है, इसे भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही विभाग ने कोच की नियुक्ति के लिए भी निदेशालय को प्रस्ताव भेज दिया है।

बैडमिंटन से कई नौकरी पेशा लोग भी जुड़े हैं। सर्दी के दिनों में खुद को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कई लोग बैडमिंटन खेलना पसंद करते हैं। पिछले वर्ष तक खराब मौसम में भी स्पोर्ट्स स्टेडियम के इंडोर कोर्ट में बैडमिंटन खेलने की सुविधा थी।

कोर्ट उच्चीकरण का कार्य शुरू होने के बाद लोग इस सुविधा से वंचित हो गए। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का लगभग सभी कार्य पूर्ण हो चुका है। लाइटिंग के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बैडमिंटन कोर्ट को नवंबर के पहले सप्ताह में हैंडओवर करने के निर्देश हैं।

मुख्यालय के विजय पटेल, आकाश श्रीवास्तव, मुकेश चौधरी, राकेश निषाद व अन्य युवा बैडमिंटन के शौकीन हैं। यह लोग खुद को स्वस्थ रखने के लिए सर्दी के दिनों में बैडमिंटन खेलते हैं। इन लोगों ने बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में इंडोर सुविधा छिन जाने से हम परेशान थे। हैंडओवर होने के बाद हम फिर से खराब मौसम में भी बैडमिंटन का लुत्फ उठा सकेंगे।