Maharajganj News : परिषदीय स्कूलों में डिजिटल क्रांति, आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास से जुड़े रहेंगे विद्यार्थी

    24-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज। परिषदीय स्कूल के विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने के लिए पाठ्यक्रम में कंप्यूटर से जुड़े विषय जोड़े गए हैं। साथ ही स्मार्ट क्लास की व्यवस्था के जरिये डिजिटल माध्यम से पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के प्रबंध भी हैं।

अब जनपद के ऐसे परिषदीय स्कूल जिनमें अब तक बिजली कनेक्शन या अन्य कारणों से स्मार्ट क्लास का प्रबंध नहीं हो सका है उनमें आईसीटी लैब का निर्माण कराते हुए डिजिटल शिक्षा की राह मजबूत की जाएगी। इसका प्रस्ताव विभाग ने शासन को प्रेषित किया है। उम्मीद है कि इसी वर्ष शासन स्तर से इसकी अनुमति मिलने से यह सहूलियत मिल सकेगी।


जिले में लगभग 1500 के आसपास परिषदीय स्कूलों में लगभग दो लाख विद्यार्थी नामांकित हैं। इन स्कूलों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने के लिए लगभग 1100 स्कूलों में स्मार्ट क्लास से डिजिटल पढ़ाई की व्यवस्था दी जा रही है, जहां कंप्यूटर से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रबंध हैं। नई शिक्षा नीति के तहत कंप्यूटर संबंधी टॉपिक को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।

ऐसे में उन स्कूलों में विद्यार्थियों के पढ़ाई का स्तर काफी मजबूत हुआ है। अब ऐसे परिषदीय स्कूल जो स्मार्ट क्लास से वंचित उन्हें डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए आईसीटी लैब की स्थापना होगी, जिससे उन विद्यार्थियों को भी डिजिटल शिक्षा का लाभ दिया जाएगा।

बेसिक शिक्षा विभाग ने लगभग 400 परिषदीय स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित कर डिजिटल शिक्षा से जोड़ने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। लैब प्रबंध होने से इन स्कूलों के विद्यार्थी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट पेंट, इंटरनेट, नेटवर्किंग जैसे विषयों के किताबी ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी हासिल कर सकेंगे। वीडियो व एनिमेशन के जरिये इनकी भी पढ़ाई रुचिकर होगी।