Maharajganj News : दुकान में घुसकर मनबढ़ों ने की बेरहमी से पिटाई, जेब से उड़ाए 5 हज़ार रुपये
24-Oct-2025
Total Views |
निचलौल। नगर पंचायत के कटरा चौराहा स्थित एक दुकान में कुछ मनबढ़ घुस गए। दुकानदार कुछ समझने का प्रयास करता। इस बीच मनबढ़ हमलावर हो गए।
उन्होंने दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर जेब में रखी नकदी लूट ली। भीड़ जुटती देख हमलावर जानमाल की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर छह नामजद के अलावा कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित दुकानदार आयुष कुमार गुप्ता निवासी सिरौली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी नगर पंचायत निचलौल के कटरा चौराहे पर दुकान है।
22 अक्तूबर को वह दुकान पर बैठे थे। इसी बीच लोहिया नगर वार्ड के कुछ मनबढ़ लाठी-डंडों के साथ दुकान पर पहुंचे और अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर वह आक्रोशित हो उठे। इस दौरान कुछ समझने का प्रयास करते कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने के लिए दौड़ा लिया।
बचने के लिए वह दुकान में घुस गए, लेकिन हमलावर उनकी पीछा करते हुए दुकान के अंदर घुस आए मारने-पीटने लगे। इस दौरान हमलावर उनकी जेब में रखे पांच हजार रुपये भी लूट ले गए।