Maharajganj News : वायरल के साथ आई फ्लू का प्रकोप, दोहरी मार झेल रहे जिले के लोग
25-Oct-2025
Total Views |
महराजगंज। वायरल के बढ़े प्रकोप के बीच आईफ्लू के कारण लोगों को आंख की समस्या परेशान कर रही है। आंखें जलन के साथ सुर्ख हो रही हैं और लगातार पानी गिरने के कारण देखने में भी असुविधा झेलनी पड़ रही है।
शुक्रवार को 26 रोगी आईफ्लू के पहुंचे जो पहले से वायरल की चपेट में थे। चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट देखकर दवाओं का परामर्श दिया। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 870 रोगियों का उपचार हुआ। सर्वाधिक रोगी वायरल फीवर व इससे जुड़ी समस्या लेकर पहुंचे थे।
26 ऐसे रोगी पहुंचे जिन्हें वायरल फीवर की समस्या पहले से थी जिसका उपचार भी वह करा रहे लेकिन इस बीच आईफ्लू की समस्या उत्पन्न होने से उनकी मुश्किल बढ़ गई। ऐसे रोगियों की जांच रिपोर्ट देखकर नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. मनीष निगम ने बताया कि वायरल फीवर के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है।