Maharajganj News : जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 14 लाख की ठगी, छह महीने बाद भी नहीं मिला बैनामा

    26-Oct-2025
Total Views |

भिटौली। थाना क्षेत्र के किशुनपुर निवासी संजय जायसवाल ने भिटौली थाने में शिकायत पत्र देकर 14 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है।

तहरीर के मुताबिक छह माह पूर्व घुघली थाना क्षेत्र के बेलवा टिकर निवासी प्रमोद मिश्रा को जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर 14 लाख रुपये दिए थे, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी आरोपी न तो रुपया लौटा रहा है और न ही अभी तक जमीन ही बैनामा की।


काफी प्रयास करने के बाद बड़ी मुश्किल से उसने किसी तरह मात्र तीन लाख रुपये ही वापस किए हैं। अभी भी 11 लाख रुपये आरोपी प्रमोद मिश्रा नहीं दे रहा है। जब भी उससे पैसा मांगने के लिए जाता हूं तो वह गाली गलौज करते हुए धमकी देता है।