Maharajganj News : फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी पाने वाले दो शिक्षक बर्खास्त, अब तीसरे की बारी

    26-Oct-2025
Total Views |

परतावल। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी पाने वालों के खिलाफ अब विभाग सख्त हो गया है। जांच में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पांडेय ने परतावल ब्लॉक के दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। साथ ही, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश भी दिए हैं। एक महिला शिक्षक को भी बर्खास्त करने की तैयारी चल रही है।

जानकारी के अनुसार, परतावल के उच्च प्राथमिक विद्यालय परसौना में तैनात सहायक अध्यापक घनश्याम का वर्ष 1984 का हाईस्कूल प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है। घनश्याम ने वर्ष 1997 में बहराइच जिले में नियुक्ति पाई थी और दिसंबर 2003 में स्थानांतरित होकर महराजगंज आए थे।


दूसरे शिक्षक खुश्बूद्दीन हैं जो प्राथमिक विद्यालय पिपरा खादर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। उनका 2013 का शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है। इन्हें 16 मार्च 2016 को महराजगंज में नियुक्ति मिली थी। दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा बसहिया बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक जगलक्ष्मी का भी टीईटी प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है। विभाग ने इनके खिलाफ भी बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी परतावल शिवकुमार प्रसाद ने बताया कि इस सप्ताह में बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी पाने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।