Maharajganj News : भीड़ से भरे स्वास्थ्य मेले में डॉक्टरों ने दिखाया सेवा का जूनून, ज़्यादा पहुंचे सर्दी और बुखार के मरीज

    27-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज। जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। मेले में सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, दाद, खुजली, गैस और अन्य मौसमी बीमारियों से पीड़ित सैकड़ों मरीज पहुंचे। डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर दवाएं वितरित की और स्वच्छता, खान-पान को लेकर जरूरी सलाह दी।

सुबह 11:30 बजे पीएचसी लक्ष्मीपुर एकडंगा में डॉ. वैभव चौधरी मरीजों का इलाज करते नजर आए। केंद्र के बाहर खड़े सुनील कुमार ने बताया कि तेज बुखार और खांसी हो गई है। जन आरोग्य मेला में आया तो डॉक्टर ने दवाएं दीं और कहा कि सुबह-शाम गुनगुना पानी पिएं। जल्द ही आराम मिल जाएगा।


इसी केंद्र पर संग्रावती देवी ने बताया कि दाद हो गया है। डॉक्टर ने एंटीबायोटिक दवाएं और क्रीम दी। साथ ही साफ-सुथरे कपड़े पहनने की सलाह दी। दोपहर 12:15 बजे पीएचसी बभनौली माफी (मुजुरी) में डॉ. सतेंद्र कुमार के कार्यालय के बाहर मरीजों की लंबी कतार दिखी।

मरीज बेइला देवी ने बताया कि एक सप्ताह से तेज खांसी है। निजी क्लिनिक में इलाज कराया लेकिन फायदा नहीं हुआ। मेले में आई तो डॉक्टर ने एक सप्ताह की दवा दी और गुनगुना पानी पीने की सलाह दी गई।