Maharajganj News : छठ की तैयारियों पर सख्त नज़र, विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने किया घाटों का निरीक्षण, दिए निर्देश

    27-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज। सूर्य उपासना के पावन पर्व छठ पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने रविवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। चौक नगर पंचायत और नगर पालिका के घाटों पर चल रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

विधायक ने घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। ईओ आलोक मिश्रा ने विधायक को अब तक की तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि घाटों की सफाई के लिए विशेष टीम तैनात की गई है। कूड़ा निस्तारण, रंगाई-पुताई और बैरिकेडिंग जैसे कार्य तेजी से पूरे हो रहे हैं।


वहीं नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने बलिया नाला स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, नाले के दोनों ओर दो सेल्फी प्वाइंट, मोबाइल शौचालय व अर्पण कलश स्थापित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेष मंगल, उमा शंकर, इंद्रेश कुमार, संदीप सहनी, अंशुमान दुबे, इंद्रासन सफीउल्लाह खान आदि मौजूद रहे।