Maharajganj News : इस बार इतने ज़्यादा होंगे UP बोर्ड की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी, एक ट्रांसजेंडर भी शामिल
27-Oct-2025
Total Views |
महराजगंज। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार बीते सत्र की तुलना में 138 परीक्षार्थी अधिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पिछली बार दसवीं व 12 वीं में 70563 तो इस बार 70701 ने बोर्ड परीक्षा का फाॅर्म भरा है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड परीक्षा-2026 के लिए विद्यार्थी पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हुई है। इस शैक्षिक सत्र में कुल 70701 विद्यार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा देंगे। यूपी बोर्ड से 25 अक्तूबर रात 11:59 बजे के बाद अभिलेखों में त्रुटि संशोधन बंद कर दिया गया।
विभागीय निर्देशक्रम में अब परीक्षा केंद्र का निर्धारण होगा। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार कुल 38961 परीक्षार्थियों ने फार्म भरे है, जिसमें एक ट्रांसजेंडर भी शामिल है। पिछली बार परीक्षा में 37527 शामिल हुए। इंटरमीडिएट के लिए 31740 विद्यार्थियों ने परीक्षा फाॅर्म भरे हैं। गत वर्ष के मुकाबले यह संख्या कम है, क्योंकि शैक्षिक सत्र 2024-25 में 33036 ने प्रतिभाग किया था।
यूपी बोर्ड की परीक्षा के फाॅर्म भरे जा चुके हैं। 25 अक्तूबर तक संशोधन की सुविधा ऑनलाइन दी गई थी। अवधि पूरी हो गई है। केंद्र निर्धारण की व्यवस्था प्रभावी करते हुए माध्यमिक स्कूलों से संसाधनों की जानकारी मांगी गई है।