Maharajganj News : 10 दिन की रहस्यमयी गुमशुदगी का हुआ अंत, गोरखपुर के पार्क से सकुशल मिली तीनों सहेलियां
28-Oct-2025
Total Views |
घुघली। क्षेत्र के पास एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली घूमने निकली तीन सहेलियों को पुलिस की टीम ने 10 दिन बाद गोरखपुर के मोहद्दीपुर स्थित एक पार्क से सकुशल बरामद कर लिया है।
17 अक्तूबर को एक ही विद्यालय में पढ़ने वाली तीन अलग-अलग गांव की तीन सहेलियां रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का तहरीर देकर किशोरियों को ढूंढने की गुहार लगाई थी। सूचना पर पुलिस ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज करते हुए सक्रिय हो गई।
घुघली पुलिस को 10 दिन बाद स्वाट टीम, सर्विस लांस सेल की संयुक्त टीम के सहयोग से तीनों सहेलियों को गोरखपुर के मोहद्दीपुर स्थित विंध्यवासिनी पार्क क्षेत्र में सकुशल मिली। पुलिस ने तीनों सहेलियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि परिजनों को बिना बताए घूमने के इरादे से निकली थी डर के कारण नहीं लौटी।
घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव ने बताया कि तीनों छात्राओं को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।