Maharajganj News : ऑनलाइन शॉपिंग से थम गयी है बाज़ारों की रौनक, हर महीने व्यापारियों को होता है इतने करोड़ का घाटा
28-Oct-2025
Total Views |
महराजगंज। ऑनलाइन शॉपिंग का चलन तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। इस वजह से कपड़ा, इलेक्ट्रानिक्स, कॉस्मेटिक्स समेत अन्य घरेलू सामान के व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। व्यापारी नेता पशुपतिनाथ गुप्ता के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग के कारण हर महीने व्यापारियों को पांच करोड़ रुपये नुकसान हो रहा है।
शहर में कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, फुटवियर, कॉस्मेटिक्स की करीब डेढ़ हजार दुकानें हैं। शहर के बाजार में पहले ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन अब सड़कों और दुकानों में पहले जैसी रौनक नहींं दिखती। लोग अब बाजारों में जाने की बजाय मोबाइल पर ही खरीदारी कर लेते हैं। इस वजह से बाजार में ग्राहक कम होते जा रहे हैं।
व्यापारी संयुक्त संयुक्त मोर्चा के संयोजक पशुपतिनाथ गुप्ता ने बताया कि पिछले पांच साल में ग्राहकों की संख्या घटकर आधी हो गई है।
आज के दौर में छोटे व्यापारी मंदी से परेशान हैं। करीब चार साल पहले छोटे दुकानों पर प्रतिदिन 10 हजार रुपये की बिक्री और बड़े दुकानों पर करीब एक लाख रुपये की बिक्री होती थी। ऑनलाइन शॉपिंग के कारण अब दुकानदारों की बिक्री 30 प्रतिशत कम हो गई है।