Maharajganj News : डीएलएड परीक्षा में दूसरे दिन 57 परीक्षार्थी गायब ! कड़ी निगरानी में हुई परीक्षा

    29-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज। डीएलएड परीक्षा में दूसरे दिन कुल 57 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। शिव जपत सिंह इंटर कालेज का निरीक्षण डायट प्राचार्य सत्येंद्र कुमार सिंह ने पहली व आखिरी पाली में किया। परीक्षा सुचारु रूप से संचालित होती पाई गई।


डीएलएड परीक्षा में दूसरे दिन विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान परीक्षा पहले व तीसरे सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं की कड़ी निगरानी व सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। प्रवक्ता रामजी प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव जपत सिंह कालेज परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 391 के सापेक्ष 9 अनुपस्थित रहे।

दूसरी पाली में 397 के सापेक्ष 8 व तीसरी पाली में 366 के सापेक्ष 8 अनुपस्थित रहे। इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कालेज पनियरा पहली पाली में 286 के सापेक्ष 281, दूसरी पाली में 289 के सापेक्ष 282 व तीसरी पाली में 264 के सापेक्ष 259 ने परीक्षा दी।