Maharajganj News : एसपी का बड़ा एक्शन ! जिले के 250 पुलिसकर्मियों का तबादला, थानों में हलचल
29-Oct-2025
Total Views |
महराजगंज। जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने व्यापक फेरबदल किया है। एसपी ने पांच उप निरीक्षकों और एक वरिष्ठ उप निरीक्षक समेत कुल 250 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। यह कार्रवाई पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी और चुस्त-दुरुस्त बनाने के तहत की गई है।
एसपी सोमेन्द्र मीणा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र से एक उप निरीक्षक समेत 22 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है।
वहीं पनियरा थाने से दो उप निरीक्षक समेत 16 पुलिसकर्मियों, श्यामदेउरवा थाने से एक उप निरीक्षक समेत 12 पुलिसकर्मियों, घुघली थाने से एक उप निरीक्षक समेत 12 पुलिसकर्मियों, कोल्हुई थाने से एक वरिष्ठ उप निरीक्षक समेत 10 पुलिसकर्मियों और कोठीभार थाने से एक उप निरीक्षक समेत 19 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।
इसके अलावा, अन्य थानों से भी पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण कर उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।