Gorakhpur News : घर का ताला तोड़कर 23 साल की युवती का अपहरण, CCTV से हुआ खुलासा
03-Oct-2025
Total Views |
गोरखपुर। गोरखपुर के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र में 23 साल की युवती के अपहरण का सनसीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि घर का ताला तोड़कर युवती को अगवा किया गया।
पीड़ित पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे और उनका परिवार घर में सो रहे थे, जबकि उनकी बेटी निचले हिस्से में बने कमरे में थी। सुबह करीब चार से पांच बजे नौसहरा मुहल्ला निवासी मु जाहिद अपनी बहन के साथ आया। आरोपियों ने घर के बाहरी दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दोनों ने युवती को जबरन अपने साथ ले गए।
परिवार जागने के बाद बेटी न मिलने पर उन्होंने घर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। इसमें दोनों आरोपी युवती को जबरन ले जाते हुए दिखाई दिए। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि आरोपियों ने युवती को मऊ जिले के अमिला क्षेत्र में उसकी नानी के घर रखा हुआ था।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 333 और 87 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।