Maharajganj News : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर सिसवा में पुलिस-पीएसी ने निकाला पैदल मार्च

    03-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज। सिसवा नगरपालिका क्षेत्र में शनिवार को होने वाले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर शुक्रवार को कोठीभार पुलिस और पीएसी के जवानों ने पैदल मार्च किया। यह मार्च कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में निकाला गया।

यह पैदल मार्च कोठीभार थाने से शुरू होकर इस्टेट तिराहा, श्रीरामजानकी मंदिर रोड, मेन मार्केट, गोपाल नगर तिराहा, आज़ाद नगर, रेलवे स्टेशन रोड, रोडवेज बस स्टैंड और अमरपुरवा जैसे प्रमुख मार्गों से गुजरा। मार्च का समापन इस्टेट तिराहे पर हुआ।

इस दौरान थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा महोत्सव और विसर्जन जुलूस में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेले में असामाजिक तत्वों और शोहदों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस मार्च में इंस्पेक्टर धनंजय राय, सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज, उपनिरीक्षक कृष्णपाल, अंकित गुप्ता, रोहित यादव, मनोज यादव सहित कोठीभार थाना और सिसवा चौकी के पुलिसकर्मी तथा पीएसी के जवान शामिल रहे।