Gorakhpur News : 70 किमी तक बहन का शव ढोता रहा भाई ! आखिर क्या था 3 लाख का राज़
30-Oct-2025
Total Views |
Gorakhpur News : जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामपुर नयागांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। तीन लाख रुपये के विवाद में एक भाई ने अपनी ही बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह शव को बोरे में भरकर कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में गन्ने के खेत में फेंक आया।
गुमशुदगी की सूचना मिलने के दो दिन बाद पुलिस ने बुधवार देर रात आरोपी भाई की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। रामपुर नयागांव निवासी नीलम निषाद (19) बीते 27 अक्तूबर की शाम पांच बजे घर से निकली थी और फिर नहीं लौटी।
उसकी बहन इसरावती देवी ने रात में 112 नंबर पर गुमशुदगी की सूचना दी थी। अगले दिन परिजनों ने थाने में तहरीर देकर नीलम के भाई राम आशीष निषाद पर हत्या की आशंका जताई। परिवार के मुताबिक, तीन लाख रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस ने राम आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले उसने गुमराह करने की कोशिश की और बताया कि वह कुशीनगर के कप्तानगंज में पत्नी के पास गया था। मगर सर्विलांस और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सच्चाई उजागर कर दी।
दबाव में आने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने घर में ही रस्सी से बहन का गला दबाकर हत्या की और शव को बोरी में भरकर कुशीनगर में फेंक दिया। पुलिस ने बुधवार देर रात आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
आरोपी भाई रामआशीष निषाद की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सोमवार शाम को उसने बहन की हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर बाइक से कुशीनगर ले जाकर फेंक दिया था। गली के मोड़ पर बोरा कई बार गिरा, जिसे वह जल्दी-जल्दी उठाकर भागता दिखा।
नीलम के पिता चिंकू निषाद ने बताया कि उनके बेटे रामआशीष और बेटी नीलम के बीच लंबे समय से संपत्ति और रुपये को लेकर झगड़ा चल रहा था। तीन साल पहले जमीन अधिग्रहण के मुआवजे के बाद से परिवार में तनाव था।
उन्होंने बताया कि नीलम की शादी के लिए तीन लाख रुपये अलग रखे थे, जिन्हें रामआशीष बार-बार मांगता था। रुपये न मिलने पर वह नीलम को जान से मारने की धमकी देता था। आखिरकार उसी खुन्नस में उसने नीलम की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर फेंक दिया।
पिता ने बताया कि आरोपी राम आशीष पेशे से राजगीर है। वह अपनी पत्नी रेनू व बेटी के साथ परिवार से अलग रहता था। नवरात्र से ही उसकी पत्नी व बेटी कप्तानगंज स्थित अपने मायके में हैं। पत्नी व बेटी के मायके में रहने के बाद से उसका व्यवहार भी बदल गया था। आए दिन मरने मारने की बात करता था।
सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों से आरोपी की संलिप्तता की पुष्टि हुई है। पूछताछ में उसने बहन की हत्या की बात स्वीकार कर ली है।