Maharajganj News : कौन सा इलाका है संक्रमण का हॉटस्पॉट ! अब हर बीमारी पर होगी सरकार की रियल टाइम नज़र

    30-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज
। जिले में संक्रामक रोगों से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने यूडीएसपी (यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल) को सक्रिय कर दिया है।

पोर्टल के माध्यम से जिले में उत्पन्न होने वाले संक्रामक रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टायफाइड, हैजा, खसरा आदि की निगरानी की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य समय रहते रोगों की पहचान, नियंत्रण और रोकथाम सुनिश्चित करना है।

जानकारी के अनुसार, प्रत्येक सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल को संक्रामक रोगों से जुड़ी रिपोर्ट अनिवार्य रूप से यूडीएसपी पोर्टल पर दर्ज करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।


इससे विभाग को जिलेभर से मिलने वाले आंकड़ों का एकीकृत विश्लेषण करने में आसानी होगी। यह भी स्पष्ट हो सकेगा कि किस क्षेत्र में कौन सा रोग फैलने की आशंका अधिक है और वहां त्वरित नियंत्रण अभियान चलाया जा सकेगा।

यूडीएसपी पोर्टल से बीमारी संबंधी रिपोर्ट एक ही प्लेटफार्म पर मिल जाएगी। स्वास्थ्य अधिकारियों को रियल टाइम डाटा मिलेगा और वे तुरंत कार्रवाई कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर यदि किसी ब्लॉक में डेंगू या मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ती है तो उसी क्षेत्र में फॉगिंग, दवा छिड़काव और जनजागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा।