Maharajganj News : बस एक क्लिक और उड़ गए 22 हज़ार ! लैब टेक्नीशियन साइबर ठगी का शिकार
30-Oct-2025
Total Views |
लक्ष्मीपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में कार्यरत लैब टेक्नीशियन के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने बाइस हजार रुपये उड़ा लिए। इस घटना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोगलहा निवासी दुर्गेश कुमार ने बताया कि वे सीएचसी लक्ष्मीपुर में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात हैं।
उनके विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर एक एप डाउनलोड करने का लिंक भेजा गया था। विश्वास में आकर उन्होंने लिंक ओपन कर लिया। रात करीब 11:30 बजे उनके मोबाइल पर बैंक से रुपये कटने का मैसेज आया। जब उन्होंने खाते की जांच की तो उसमें से कुल 22 हजार रुपये गायब थे।
पीड़ित दुर्गेश कुमार ने तत्काल इस घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस अधीक्षक महराजगंज को दी। उन्होंने शिकायत देकर साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई और धनराशि वापस दिलाने की मांग की।