Maharajganj News : वायरल का नया वार ! सूखी खांसी से बैठ रही आवाज़, लोग परेशान

    30-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज।
मौसम का बदलाव वायरल फीवर के प्रकोप को मजबूती दे रहा। चपेट में पहुंचे लोगों को तरह-तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रहीं। ओपीडी में 12 ऐसे रोगी पहुंचे जो वायरल फीवर की चपेट में थे और उपचार भी करा रहे थे लेकिन लगातार आ रही सूखी खांसी ने गला खराब कर दिया। इससे आवाज निकालने में भी असुविधा होने लगी है। चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट देखकर परामर्श दिया।

शुक्रवार जिला अस्पताल की ओपीडी में 662 रोगियों का उपचार हुआ। अधिकतर रोगी वायरल फीवर के ही दिखे। लेकिन मरीज वायरल के नए लक्षण से परेशान थे। 12 ऐसे रोगी पहुंचे जिन्हें लगातार सूखी खांसी बेदम कर रही है। स्थिति ऐसी हो चुकी है कि इसी के कारण गला भी खराब हो रहा जिससे आवाज निकलने में भी असुविधा हो रही।


ऐसे रोगियों की जांच रिपोर्ट देखकर डाॅ. अनिरुद्ध ने एहतियात व अन्य परामर्श दिया। उन्होंने ने बताया कि वायरल पीड़ितों में ही यह खतरा बढ़ा है। वायरल में इम्युनिटी पहले से कमजोर है। इसमें लगातार बदलते मौसम के कारण गले की आहार व श्वसन नली में संक्रमण से सूखी खांसी की रफ्तार बढ़ी है।

संक्रमण व सूजन के कारण गला बैठ रहा। लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। समस्या होने पर गर्म पानी का सेवन शुरू करें और गर्म पानी में नमक-फिटकरी मिलाकर गरारा सुबह शाम शुरू करें। अगर गले में भीतर संक्रमण के कारण जख्म महसूस हो रहा तो गरारा करने वाले पानी में बेटाडिन माउथवॉश की कुछ बूंद डाल सकते हैं जो जख्म भरने में मदद करेगी। गले में समस्या होने पर अधिक कठोर खाद्य का सेवन न करें।