Maharajganj News : सुबह बिगड़ी तबियत, दोपहर में मौत ! शराब की लत या कोई और रहस्य ?

    30-Oct-2025
Total Views |

खुशहालनगर
। भुवना गांव की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।


जानकारी के अनुसार, भुवन निवासी 30 वर्षीय शकुंतला देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार महिला शराब पीने की आदी थी। बुधवार की सुबह आठ बजे से ही उसकी हालत खराब हो गई। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

डाॅक्टर के अनुसार महिला शराब पी हुई थी। जांच पड़ताल के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चौकी प्रभारी अशोक गिरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अगली प्रक्रिया शुरू कर दी गई।