Maharajganj News : ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे मासूम के लिए देवदूत बने समाजसेवी युनुस खान, बेबस परिवार की थामी उम्मीद
30-Oct-2025
Total Views |
महराजगंज। जनपद महराजगंज के सेमराहवा गांव में एक परिवार इस समय गंभीर संकट से जूझ रहा है। इस परिवार के 7 वर्षीय मासूम बच्चे अवधेश पुत्र प्रभु नाथ को ब्रेन ट्यूमर जैसी जानलेवा बीमारी ने घेर रखा है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, जिसके कारण वे अपने बच्चे का समुचित इलाज कराने में असमर्थ थे और हर तरफ से निराश होकर संघर्ष कर रहे थे।
ऐसे कठिन समय में, जब परिवार को सबसे ज्यादा सहारे की जरूरत थी, वार्ड नंबर 16 के समाजसेवी युनुस खान एक फरिश्ते की तरह सामने आए। युनुस खान ने अपनी सीमित सामर्थ्य के बावजूद, बच्चे के इलाज के लिए जो भी सहयोग बन पड़ा, वह पूरी दरियादिली के साथ किया। उनका यह कदम सच्ची इंसानियत और समाज सेवा का अद्भुत उदाहरण है।
इस नेक पहल के बारे में बात करते हुए युनुस खान ने एक प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने कहा, "किसी की मदद करने के लिए बड़ा होना जरूरी नहीं, बस दिल बड़ा होना चाहिए।" उनका मानना है कि अगर समाज का हर व्यक्ति अपनी क्षमता अनुसार सहयोग करे, तो कोई भी गरीब इंसान अपनी मजबूरी में अकेला नहीं रहेगा।
युनुस खान ने समाज के अन्य सक्षम और जिम्मेदार लोगों से भी भावुक अपील की है कि वे इस पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि असली इंसानियत इसी में है कि हम मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों का सहारा बनें।
यह गौरतलब है कि वार्ड नंबर 16 में कई प्रभावशाली और आर्थिक रूप से संपन्न लोग निवास करते हैं, लेकिन समाजसेवी युनुस खान के आगे आने तक किसी भी अन्य व्यक्ति ने इस पीड़ित परिवार की सुध नहीं ली। यह स्थिति समाज के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करती है और सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर ऐसी संवेदनहीनता क्यों है।
युनुस खान की इस पहल के दौरान उनके साथ अभिषेक वरुण, चंद्रशेखर, धर्मेंद्र, छोटू, आदिल खान, उमर, जूबेर सहित सेमरहवां गांव के निवासी मौजूद रहे, जिन्होंने उनके इस नेक कार्य में उनका साथ दिया।
युनुस खान जैसे जागरूक लोगों का समाज में आगे आना यह साबित करता है कि अगर इंसानियत जिंदा रहे, तो कोई भी संकट इतना बड़ा नहीं हो सकता कि वह किसी गरीब या मजबूर को अकेले हरा सके।