Maharajganj News : खुशियों का कार्ड और मौत का सन्देश, वापसी की राह ने ले ली ज़िंदगी
31-Oct-2025
Total Views |
फरेंदा। लोटन से शादी का कार्ड देकर वापस लौट रहे पिता पुत्र एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देवरिया जिला निवासी ऋषिराज पांडेय 38 अपने बेटे अंकुर पांडेय 15 के साथ सिद्धार्थनगर के लोटन में शादी का कार्ड देने के लिए गए थे। जहां से गुरुवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। अभी सोनाबंदी चौराहे के पास पहुंचे थे कि एक चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए। इसमें मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना में ऋषिराज पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले गए। जहां से हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि वाहन की तलाश के लिए जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है। तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।