Maharajganj Mahotsav 2025 : महराजगंज महोत्सव का आगाज़ आज से, कौन चमकेगा कौन दमकेगा !

    31-Oct-2025
Total Views |

Maharajganj Mahotsav 2025 :  जनपद स्थापना के 36 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले महराजगंज महोत्सव की शुरूआत शुक्रवार से होगी। महोत्सव में पहले सुबह 10 बजे सामूहिक सर्वधर्म प्रार्थना होगी। पहले दिन के विशेष आकर्षण आसित त्रिपाठी का रियलटी शो व यूफोरिया बैंड होगा। गुरुवार को दिनभर मंच और सजावाट को अंतिम रूप देने में कलाकार जुटे रहे।


वाटर प्रूफ पंडाल
जनपद के स्थापना दिवस पर आयोजित महोत्सव में मौसम को देखते हुए वाटरप्रूफ टेंट के जरिये पीजी काॅलेज कैंपस में महोत्सव का मंच, दर्शकों के बैठने का इंतजाम और स्टाॅल लगाने से लेकर फूड कोर्ट का इंतजाम किया गया है।

अस्थायी पुलिस चौकी के साथ-साथ परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए महिला-पुरुष आरक्षियों की तैनाती भी की गई है। नगरपालिका की तरफ से मोबाइल शौचालय का प्रबंध परिसर में किया गया है।