Maharajganj News : सालों से गड्ढों में दबी थी उम्मीद, अब बदलेगी इस मार्ग की किस्मत

    31-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज। नौतनवा-ठूठीबारी मार्ग से बभनी, अहिरौली, मर्यादपुर और कोहरगड्डी को जोड़ने वाली लिंक रोड की मरम्मत होगी। लोक निर्माण विभाग ने सड़क की मरम्मत कार्य के लिए तैयारी की है। इसपर करीब 30 लाख रुपये का खर्च आएगा।

जानकारी के अनुसार, नौतनवा से लेकर कोहरगड्डी तक जाने वाली यह सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है। बरसात के दौरान गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।


मर्यादपुर निवासी विनोद ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति से आने-जाने में परेशानी होती है। वहीं कोहरगड्डी की निवासी मीना देवी ने कहा कि सड़क बनने के बाद बच्चों को स्कूल जाने और मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में अब परेशानी नहीं होगी। सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग नवनीत सिंह ने बताया की सड़क की मरम्मत का काम अगले माह से शुरू हाेगा। जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।